उत्तराखंड में घूसखोर कानूनगो गिरफ्तार: 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया, विजिलेंस टीम ने तीन घंटे तक की पूछताछ

पिथौरागढ़, 4 अप्रैल 2025 – उत्तराखंड के डीडीहाट तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो नारायण सिंह कठायत को विजिलेंस टीम ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी से तीन घंटे तक पूछताछ की और उसके आवास की तलाशी भी ली। नगर के तहसील वार्ड निवासी दीपक सिंह डसीला अपने भवन निर्माण कार्य में लगे थे, लेकिन कानूनगो ने उनकी जमीन को बेनाप बताकर रिश्वत की मांग की। आरोपी ने मामले का निपटारा करने के लिए 40 हजार रुपये की घूस मांगी और रकम न देने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी।
विजिलेंस ने पकड़ा रंगे हाथ
पीड़ित ने विजिलेंस हल्द्वानी टीम में शिकायत दर्ज कराई। प्राथमिक जांच में मामला सही पाए जाने के बाद गुरुवार को टीम डीडीहाट पहुंची। जैसे ही पीड़ित ने कानूनगो को 40 हजार रुपये सौंपे, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद विजिलेंस ने आरोपी के आवास की तलाशी और पूछताछ शुरू की।