डीडीएमपी और हीट वेव से निपटने की तैयारियों पर सचिव आपदा प्रबंधन ने दिए निर्देश

देहरादून – सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने शुक्रवार को सचिवालय में जिला आपदा प्रबंधन योजना (डीडीएमपी) और राज्य आपदा प्रबंधन योजना (एसडीएमपी) की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जनपदों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों को डीडीएमपी और एसडीएमपी जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनडीएमए के दिशा-निर्देशों के अनुसार इन योजनाओं का निर्माण किया जाए ताकि आपदा प्रबंधन के लिहाज से राज्य और जिलों की तैयारियों को सुदृढ़ किया जा सके।
बैठक में यूएसडीएमए के एसीईओ डीआईजी राजकुमार नेगी ने डीडीएमपी और एसडीएमपी को आपदा प्रबंधन के लिए अहम दस्तावेज बताया और जिलाधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं एसीईओ प्रशासन आनंद स्वरूप ने एसडीआरएफ और एसडीएमएफ के लिए फंड डिमांड जल्द भेजने और सुरंगों, बांधों व बड़ी परियोजनाओं के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान तैयार करने को कहा।
इधर, एनडीएमए ने आगामी हीट वेव सीजन को देखते हुए राज्यों के आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आईएमडी के वैज्ञानिकों ने बताया कि इस साल देश में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। एनडीएमए ने सभी राज्यों से स्कूलों और श्रमिकों के कार्य समय में बदलाव करने, हीट वेव एक्शन प्लान तैयार करने और अस्पतालों में हीट स्ट्रोक रूम बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कूलिंग उपकरण, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छ जल और एंबुलेंस में हीट स्ट्रोक मरीजों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग को डॉक्टरों को विशेष प्रशिक्षण देने और प्रत्येक राज्य में हीट नोडल ऑफिसर की तैनाती के निर्देश भी जारी किए गए।