उत्तराखंड सरकार ने दंत चिकित्सकों को दी SDACP सुविधा, आदेश जारी

उत्तराखंड सरकार ने दंत चिकित्सकों को दी SDACP सुविधा, आदेश जारी

देहरादून, 31 अक्टूबर –उत्तराखंड सरकार ने एक अहम प्रशासनिक निर्णय लेते हुए प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के दंत चिकित्सकों को SDACP (स्पेशल ड्यूटी अलाउंस कम प्रमोशन) सुविधा प्रदान करने की मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए, जिससे लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो गई।

यह निर्णय वर्ष 2016 और 2019 के शासनादेशों के आधार पर, स्क्रीनिंग कमेटी की अनुशंसा और चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-1 की सहमति के बाद लिया गया है। इसके तहत अब राज्य के दंत चिकित्सकों को प्रमोशन से जुड़ी सुविधाओं के साथ विशेष भत्ते का लाभ मिलेगा।

डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय दंत चिकित्सकों के लिए न केवल आर्थिक राहत लाएगा बल्कि उन्हें और अधिक प्रेरित और प्रतिबद्ध भी करेगा।

इसे भी पढ़ें – बुग्गावाला में लोडर वाहन की टक्कर से बाइक सवार साले-बहनोई की मौके पर मौत

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, SDACP योजना के क्रियान्वयन से दंत अधिकारियों को व्यावसायिक और आर्थिक दोनों लाभ मिलेंगे, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की दक्षता बढ़ेगी।

 

Saurabh Negi

Share