उत्तराखंड: जल्द कैबिनेट में आएगा धर्मस्व तीर्थाटन परिषद का प्रस्ताव, चारधाम यात्रा से पहले गठन संभव

उत्तराखंड: जल्द कैबिनेट में आएगा धर्मस्व तीर्थाटन परिषद का प्रस्ताव, चारधाम यात्रा से पहले गठन संभव

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले उत्तराखंड सरकार धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के गठन की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस प्रस्ताव को शीघ्र कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाए, जिससे इसे जल्द मंजूरी मिल सके।

सोमवार को सचिवालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के प्रारूप पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि परिषद के गठन से संबंधित प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर कैबिनेट में जल्द पेश किया जाए। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा और अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में भीड़ प्रबंधन, पंजीकरण और यातायात नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद का गठन किया जा रहा है। यह परिषद चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा, सुविधाएं, पंजीकरण और ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस बार यात्रा में डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम, आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, आधुनिक यातायात प्रबंधन और तीर्थयात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं देने की योजना बनाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें  – उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू के खिलाफ चार्जशीट, वन भूमि कब्जाने के मामले में एसआईटी की कार्रवाई

परिषद का गठन होने के बाद धार्मिक स्थलों के प्रबंधन को और अधिक संगठित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Saurabh Negi

Share