उत्तराखंड में दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी मतदान में सुविधा, एनआईईपीवीडी को ब्रेल सामग्री तैयार करने के निर्देश

उत्तराखंड में दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी मतदान में सुविधा, एनआईईपीवीडी को ब्रेल सामग्री तैयार करने के निर्देश

देहरादून, 4 जुलाई— उत्तराखंड में आगामी चुनावों के दौरान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय प्रचालन समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के हित में कई निर्देश जारी किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने कहा कि राज्य के हर मतदान केंद्र पर दिव्यांगों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर, शौचालय, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था और शेड जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि वह हर तीन माह में दिव्यांग पेंशनधारकों की अपडेटेड सूची निर्वाचन विभाग को उपलब्ध कराए ताकि उन्हें मतदाता सूची में पीडब्ल्यूडी श्रेणी में जोड़ा जा सके।

सीईओ (मुख्य चुनाव अधिकारी) ने बताया कि आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं की पहचान और उनके लिए मतदान सुविधाएं सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक जिले में पीडब्ल्यूडी आइकॉन भी चिन्हित किए जाएंगे जो जागरूकता अभियान में सहयोग देंगे। बैठक में राष्ट्रीय दृष्टिहीनता संस्थान (एनआईईपीवीडी) को ब्रेल लिपि में प्रचार सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि दृष्टिबाधित मतदाताओं तक जागरूकता पहुंच सके। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि प्रचार के लिए नुक्कड़ नाटकों और लघु फिल्मों जैसे प्रभावी माध्यमों का उपयोग किया जाए।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बैठक में बताया कि राज्य में 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि उन्हें मतदान केंद्रों पर किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक में निर्वाचन विभाग, समाज कल्याण, शिक्षा, लोक निर्माण, सूचना विभागों के प्रतिनिधियों के साथ कई स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य भी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share