उत्तराखंड बजट सत्र: ई-विधानसभा की शुरुआत, टैबलेट रहे आकर्षण का केंद्र लेकिन विधायकों को आई तकनीकी चुनौती

उत्तराखंड बजट सत्र: ई-विधानसभा की शुरुआत, टैबलेट रहे आकर्षण का केंद्र लेकिन विधायकों को आई तकनीकी चुनौती

उत्तराखंड विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट सत्र नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (ई-नेवा) के तहत डिजिटल रूप से संचालित किया जा रहा है। सदन में प्रत्येक विधायक की टेबल पर टैबलेट लगाए गए, जिससे ई-विधानसभा की शुरुआत हुई। हालांकि, कई विधायक टैबलेट में लॉग इन से आगे नहीं बढ़ सके, जिससे उन्हें हार्ड कॉपी पर ही निर्भर रहना पड़ा।

ई-विधानसभा को प्रभावी बनाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के निर्देश पर आईटीडीए के दो अधिकारियों को विधायकों की सहायता के लिए तैनात किया गया था। लेकिन लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जानकारी न होने के कारण कई विधायक डिजिटल प्रक्रिया का लाभ नहीं उठा सके। इस बीच, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी अधिकांश विधायकों ने हार्ड कॉपी को ही प्राथमिकता दी।

इसे भी पढ़ें – बजट सत्र के बीच कैबिनेट बैठक आज, भू-कानून में संशोधन प्रस्ताव आने की उम्मीद

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि ई-विधानसभा की प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने के लिए विधायकों के लिए प्रशिक्षण सत्र की व्यवस्था की गई है। शुरुआत में एजेंडा और प्रश्न डिजिटल रूप में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे संसदीय कार्यों में पारदर्शिता आएगी और पेपरलेस व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

Saurabh Negi

Share