उत्तराखंड भूकंप: थराली और बागेश्वर में महसूस किए गए झटके, लोग घरों से बाहर निकले

उत्तराखंड: रविवार दोपहर करीब 2:42 बजे उत्तराखंड के थराली और बागेश्वर सीमा क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। झटके कुछ ही सेकंड तक चले, लेकिन लोगों में घबराहट का माहौल बन गया और कई लोग तुरंत घर से बाहर निकल आए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप का केंद्र बागेश्वर जिले में स्थित था। ग्वालदम और आसपास के क्षेत्रों में झटके सबसे अधिक महसूस किए गए। फिलहाल किसी प्रकार की क्षति या जनहानि की सूचना नहीं है।



