उत्तराखंड में बिजली विभाग की सख्त कार्रवाई: 3200 बकायेदारों के कनेक्शन कटे, कॉलोनी की लाइट बंद

रामनगर: बिजली बिल जमा न करने पर उत्तराखंड में ऊर्जा निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को रामनगर डिविजन में एक पूरी गली की बिजली काट दी। इस दौरान केवल दो उपभोक्ताओं को ही अलग से केबल डालकर बिजली आपूर्ति दी गई। इसके अलावा, निगम की 40 टीमों ने अभियान चलाकर 3200 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए।
ऊर्जा निगम लगातार बकाया वसूली अभियान चला रहा है और इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है। सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक यह कार्रवाई की गई, जिसमें हजारों उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।
बिजली चोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई
चुड़ियाला, इकबालपुर और झबरेड़ा क्षेत्रों में निगम की टीम ने बिजली चोरी के कई मामले पकड़े हैं। इन मामलों में दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
रामनगर में पूरी गली की बिजली गुल
रामनगर की एक गली में 17 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं किया था, जिसके चलते निगम ने पूरी कॉलोनी की आपूर्ति रोक दी। केवल दो उपभोक्ताओं को ही अलग से बिजली दी गई। इसके बाद, स्थानीय लोग अधिशासी अभियंता अनूप सैनी के कार्यालय पहुंचे और बिजली बहाल करने की मांग की, जिस पर उन्हें पहले बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए गए।
अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि बकाया वसूली के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा और बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जिला पंचायत पर 24 लाख रुपये का बकाया
बड़कोट से मिली जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बार अंधेरे में यात्रा करनी पड़ सकती है। जिला पंचायत पिछले पांच वर्षों से 24 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया नहीं चुका रहा है। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धर्मवीर सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं किया गया तो जिला पंचायत का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।