उत्तराखंड: राज्य में 15% तक बढ़ सकती है बिजली की कीमत

उत्तराखंड: राज्य में 15% तक बढ़ सकती है बिजली की कीमत

उत्तराखंड में बिजली की दरें अगले साल बढ़ने की संभावना है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली की दरों में 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास कर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेज दिया है। आयोग इस प्रस्ताव का अध्ययन कर सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करेगा।

यूपीसीएल की ओर से यह पिटीशन 30 नवंबर तक दायर की जानी थी, लेकिन 4300 करोड़ रुपये के पुराने हिसाब के कारण प्रक्रिया में देरी हुई। नियामक आयोग ने समय सीमा बढ़ाकर 26 दिसंबर तक का समय दिया था। बृहस्पतिवार को यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

अगले साल से लागू होंगी नई दरें
नियामक आयोग अब इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है। इसके बाद जनसुनवाई आयोजित की जाएगी, जहां जनता से सुझाव लिए जाएंगे। इन सुझावों के आधार पर आयोग नई बिजली दरें तय करेगा, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

15% से अधिक महंगी हो सकती है बिजली
यूपीसीएल के 12% बढ़ोतरी के प्रस्ताव के साथ, यूजेवीएनएल और पिटकुल ने भी अपने टैरिफ में बढ़ोतरी के प्रस्ताव दिए हैं। यूजेवीएनएल ने टैरिफ 2.33 रुपये से बढ़ाकर 2.83 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है। इन तीनों निगमों की बढ़ोतरी को मिलाकर कुल वृद्धि 15% से अधिक हो सकती है।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि विद्युत दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा जा चुका है। अब अंतिम निर्णय आयोग द्वारा किया जाएगा।

admin

Share