हर ब्लॉक में खुलेंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शिक्षा विभाग में होगी दो हजार शिक्षकों की भर्ती

देहरादून, 9 जुलाई — उत्तराखंड सरकार अब प्रत्येक ब्लॉक में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने जा रही है। यह कदम सरकारी स्कूलों को अधिक प्रतिस्पर्धी और अभिभावकों की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाने के लिए उठाया गया है। मंगलवार को एससीईआरटी परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि उन्होंने सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या के कारणों को जानने के लिए शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में सामने आया कि अधिकांश अभिभावकों की मांग है कि उनके बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाया जाए और स्कूलों में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध हों। इस मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार हर ब्लॉक में कुछ सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करेगी।
इसे भीपढ़ें – नंदानगर में अतिवृष्टि से तबाही, ध्वस्त हुई गौशाला, 11 मकान खतरे में, लोग घर छोड़कर भागे
शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभाग में दो हजार नए शिक्षकों की भर्ती की जा रही है, जिससे शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। साथ ही, अब अधिकारियों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी ताकि अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
इससे पूर्व डॉ. धन सिंह रावत ने एससीईआरटी परिसर में ₹4.86 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासीय भवनों और शिक्षा निदेशालय गेट के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण से विभागीय कामकाज और प्रशिक्षण गतिविधियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा काऊ, एससीईआरटी निदेशक वंदना गब्र्याल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल, संस्कृत शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज और पद्मेंद्र सकलानी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।