उत्तराखंड में मोनाड यूनिवर्सिटी की डिग्री पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच शुरू

उत्तराखंड में मोनाड यूनिवर्सिटी की डिग्री पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की जांच शुरू

उत्तराखंड – उत्तराखंड में सरकारी प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत कई शिक्षकों पर अब गंभीर जांच शुरू हो गई है। आरोप है कि कुछ शिक्षकों ने मोनाड यूनिवर्सिटी, हापुड़ से प्राप्त फर्जी शिक्षक डिग्री जांच के आधार पर नियुक्ति ली है। यूपी STF द्वारा फर्जी D.El.Ed और B.Ed डिग्री रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद मामला सामने आया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी संदिग्ध शिक्षकों के निवास और शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच 19 दिसंबर को कराने का आदेश दिया।

सूत्रों के अनुसार, यूपी के कई अभ्यर्थियों ने मोनाड यूनिवर्सिटी से D.El.Ed या B.El.Ed करने के बाद उत्तराखंड में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति हासिल की। STF की जांच में सामने आया कि इस विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियों का इस्तेमाल यूपी, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों के लिए किया गया।

आंतरिक सत्यापन में पता चला कि प्राथमिक विद्यालयों में तैनात कई शिक्षक मोनाड यूनिवर्सिटी की डिग्री के आधार पर चयनित हुए थे। अब विभाग ने सभी दस्तावेजों की विस्तृत जांच उप शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें  – रामनगर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया गया, 52 निर्माण ढहे और 51 परिवार बेघर

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि कोई शिक्षक फर्जी डिग्री के साथ पाया गया, तो सेवा समाप्ति और कानूनी कार्रवाई तक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। फर्जी शिक्षक डिग्री जांच के बाद भर्ती प्रक्रिया और दस्तावेज़ सत्यापन में मौजूद खामियों पर भी सवाल उठने लगे हैं।

Saurabh Negi

Share