प्रदेश में परिवार नियोजन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, जागरूकता और सेवाओं में सुधार पर चर्चा

प्रदेश में परिवार नियोजन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, जागरूकता और सेवाओं में सुधार पर चर्चा

देहरादून, 08 नवम्बर 2024 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत उत्तराखंड में परिवार नियोजन सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य मां और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्भधारण के समय और अंतराल पर ध्यान देना और परिवार नियोजन सेवाओं में जागरूकता बढ़ाना था।

भारत सरकार के परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञों ने गर्भनिरोधक उपकरणों की तकनीकी जानकारी दी, जिसमें आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन, ओरल पिल्स, और छाया ईसी पिल्स जैसी विधियां शामिल हैं। इस मौके पर कार्यशाला में विभिन्न जिलों के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, और टिहरी को विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में तीन नई हवाई सेवाओं का वर्चुअल शुभारंभ

कार्यशाला में डॉ. अनुपमा प्रसाद, डिप्टी कमिश्नर, स्वास्थ्य मंत्रालय, डॉ. मिथुन दत्ता, और निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा समेत कई अन्य वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने परिवार नियोजन सेवाओं की प्रभावी नीतियों और समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

Saurabh Negi

Share