उत्तराखंड में दून मेडिकल कॉलेज में बनेगा ऑर्गन और मिल्क बैंक केंद्र

देहरादून, 27 जुलाई 2025 — उत्तराखंड में चिकित्सा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य सरकार दून मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला ऑर्गन बैंक और मिल्क बैंक स्थापित करने जा रही है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में शीघ्र ही ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (SOTTO) की स्थापना की जाएगी, जो अंग प्रत्यारोपण से जुड़ी समस्त गतिविधियों का समन्वय करेगा। ऑर्गन बैंक की स्थापना के लिए दून मेडिकल कॉलेज को चुना गया है और इसके लिए एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वह NOTTO (नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन) और ROTTO से संपर्क कर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करेंगे।
नवजातों के लिए मिल्क बैंक भी बनेगा
राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में माँ का दूध न मिलने वाले नवजातों के लिए मिल्क बैंक की स्थापना की जाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन बच्चों के लिए लाभकारी होगी, जिन्हें जन्म के बाद मां का दूध नहीं मिल पाता और जिन्हें कुपोषण से बचाने की आवश्यकता होती है।
इसे भी पढ़ें – देहादून में इस्लामिक धर्मांतरण नेटवर्क उजागर: देहरादून से दुबई-पाकिस्तान तक फैला रैकेट
मंत्री रावत ने मेडिकल कॉलेजों में देहदान और अंगदान को प्रोत्साहित करने, रक्तदान शिविरों के आयोजन, ई-ग्रंथालय की स्थापना, और डिजिटल लॉकर के माध्यम से छात्रों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने जैसे निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक लोग दून मेडिकल कॉलेज में या SOTTO की वेबसाइट पर जाकर देहदान या अंगदान के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दून मेडिकल कॉलेज की हर फैकल्टी को एक-एक टीबी मरीज को गोद लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि बीमारी पर सामूहिक रूप से नियंत्रण पाया जा सके।
समीक्षा बैठक में निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, अपर निदेशक डॉ. आर.एस. बिष्ट, दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गीता जैन, और नोडल अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।