चंपावत में बनेगा उत्तराखंड का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, शासनादेश जारी

चंपावत में बनेगा उत्तराखंड का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, शासनादेश जारी

चंपावत- चैत्र नवरात्र के पहले दिन प्रदेश सरकार ने महिला खिलाड़ियों को सौगात दी है। उत्तराखंड के पहले महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण के लिए चंपावत के लोहाघाट में शासनादेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व में इस कॉलेज की घोषणा की थी, जिसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस फैसले को प्रदेश की बालिका खिलाड़ियों के लिए एक उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज की स्थापना से प्रदेश की लड़कियों को खेल और शिक्षा में बेहतर अवसर मिलेंगे। आधुनिक स्पोर्ट्स साइंस तकनीकों के उपयोग से महिला खिलाड़ियों का प्रदर्शन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखरेगा।

खेलों को बढ़ावा देने की नई पहल
खेल मंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के बाद सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है। राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश की बेटियों का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन अब तक उनके प्रशिक्षण के लिए कोई समर्पित संस्थान नहीं था। चंपावत में गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज बनने से यह कमी पूरी होगी और उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।

इसे भी पढ़ें – दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के खिलाड़ियों ने पहली ही प्रतियोगिता में जीते 5 पदक

शासनादेश जारी होने पर खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को बधाई दी।

Saurabh Negi

Share