उत्तराखंड वन विभाग में जल्द पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया,पद भरने की तैयारी

उत्तराखंड वन विभाग में जल्द पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया,पद भरने की तैयारी

उत्तराखंड वन विभाग में एसीएफ, रेंजर और वन आरक्षी की कमी जल्द पूरी होने की उम्मीद है। विभाग ने सहायक वन संरक्षक (ACF), वन क्षेत्राधिकारी (Ranger) और वन निगम में लैगिंग अधिकारी के पदों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) को अधियाचन भेजा था। इसके बाद आयोग ने आवेदन प्रक्रिया की तारीखें जारी कर दी हैं।

विभाग जल्द ही 81 वन आरक्षियों की भर्ती के लिए स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के तहत नए अधियाचन भेजने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा, वन आरक्षी के अन्य पदों पर भी भर्ती की योजना है। सहायक वन संरक्षक, लैगिंग अधिकारी और वन क्षेत्राधिकारी की संयुक्त परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी है, जबकि 25 फरवरी से 6 मार्च तक आवेदन में संशोधन किया जा सकता है।

admin

Share