फायर सीजन में पीसीसीएफ-एपीसीसीएफ अफसर संभालेंगे मोर्चा

फायर सीजन में पीसीसीएफ-एपीसीसीएफ अफसर संभालेंगे मोर्चा

उत्तराखंड में 15 फरवरी से शुरू हो रहे फायर सीजन के दौरान प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) और अतिरिक्त प्रमुख वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) स्तर के सभी अधिकारी फील्ड में उतरेंगे। इन अधिकारियों को जिलावार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने बताया कि वनाग्नि की चुनौतियों से निपटने के लिए शासन और विभागीय स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

वन मुख्यालय में कार्यरत सभी वरिष्ठ अधिकारियों को समन्वय और निगरानी के कार्य में लगाया जाएगा। पीसीसीएफ और एपीसीसीएफ स्तर के अधिकारी अपने आवंटित जिलों में यथासंभव कैंप करेंगे और फायर सीजन शुरू होने से पहले वनाग्नि की मॉक ड्रिल में भाग लेंगे।

वनाग्नि नियंत्रण के लिए केंद्र को भेजा गया 500 करोड़ का प्रस्ताव

वन विभाग ने वनाग्नि नियंत्रण एवं प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार को 500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इस परियोजना के तहत अत्याधुनिक उपकरण, मानव संसाधन, अवस्थापना और प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। केंद्र सरकार से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई गई है।

10 हजार की फौज होगी तैनात

वनाग्नि से निपटने के लिए 10 हजार फायर वाचर्स और स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा। जन सहयोग और भागीदारी के जरिये आग पर नियंत्रण के प्रयास किए जाएंगे, जिससे फायर सीजन में जंगलों को आग से बचाया जा सके।

admin

Share