UAE से लौटाया गया उत्तराखंड का वांछित आरोपी जगदीश पुनेठा, CBI–MEA की संयुक्त कार्रवाई सफल

UAE से लौटाया गया उत्तराखंड का वांछित आरोपी जगदीश पुनेठा, CBI–MEA की संयुक्त कार्रवाई सफल

उत्तराखंड – उत्तराखंड पुलिस द्वारा वांछित आरोपी जगदीश पुनेठा को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत वापस लाया गया है। सीबीआई ने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और UAE अधिकारियों के साथ समन्वय करके 13 नवंबर 2025 को उसकी वापसी सुनिश्चित की।

पिथौरागढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज FIR संख्या 239/2021 में पुनेठा के खिलाफ cheating और आपराधिक साजिश के आरोप थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह UAE भाग गया था, जिसके बाद उसकी तलाश में इंटरपोल रेड नोटिस जारी किया गया था।

सीबीआई ने उत्तराखंड पुलिस के अनुरोध पर 6 मई 2025 को इंटरपोल से रेड नोटिस की प्रक्रिया शुरू की थी। UAE में उसके लोकेशन की पुष्टि होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने उसे हिरासत में लिया। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस की एक टीम उसे लेने UAE गई और उसे दिल्ली लाया गया, जहाँ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

इसे भी पढ़ें – हल्द्वानी–नैनीताल–रामनगर में DDA की कार्यप्रणाली पर जनता का गुस्सा तेज, व्यापारी बोले— मनमानी सीलिंगऔर उत्पीड़न जारी

इंटरपोल रेड नोटिस दुनिया भर की एजेंसियों को वांछित आरोपियों का पता लगाने में मदद करता है। भारत में इंटरपोल की नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) की भूमिका CBI निभाती है और विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय कर ऐसे मामलों को आगे बढ़ाती है। पिछले कुछ वर्षों में 150 से अधिक वांछित अपराधियों की भारत वापसी इसी तरह के समन्वित प्रयासों से संभव हुई है।

Saurabh Negi

Share