उत्तराखंड को केंद्र से मिली 100 मेगावाट बिजली

उत्तराखंड को केंद्र से मिली 100 मेगावाट बिजली

बिजली किल्लत के दौर में राज्य को केंद्र से एक और राहत मिली है। केंद्र सरकार ने गैर आवंटित कोटे से जुलाई माह के लिए 100 मेगावाट बिजली दे दी है। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि वर्तमान में बिजली की किल्लत चल रही है। टीएचडीसी की परियोजना से भी उत्पादन बंद है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने केंद्र से बिजली देने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय पूल से चार जुलाई से 31 जुलाई के बीच 100 मेगावाट बिजली मिली है। इससे पहले केंद्र ने गैर आवंटित कोटे से राज्य को 86 मेगावाट बिजली दी थी। वर्तमान में पावर बैंकिंग से यूपीसीएल हरियाणा और दिल्ली को 200 मेगावाट बिजली का उधार भी लौटा रहा है।

ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में दिल्ली से यह बिजली मिलना अच्छी खबर माना जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 100 मेगावाट बिजली के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने में और आसानी होगी।

admin

Leave a Reply

Share