उत्तराखंड में बाहरी वाहनों की एंट्री अब महंगी, निजी गाड़ियों से भी वसूला जाएगा ग्रीन सेस

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में बाहरी वाहनों की आवाजाही को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने ग्रीन सेस की दरों में 28 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। यह फैसला विशेष रूप से उन निजी और व्यावसायिक वाहनों पर लागू होगा जो उत्तराखंड से बाहर के राज्यों से यहां प्रवेश करेंगे।
अब तक केवल व्यावसायिक वाहनों से ग्रीन सेस वसूला जा रहा था, लेकिन 15 जून 2025 से निजी वाहनों से भी यह शुल्क वसूला जाएगा। इसके तहत बाहर से आने वाली गाड़ियों को अब राज्य की सीमाओं में प्रवेश करने पर 80 रुपये से लेकर 700 रुपये तक अतिरिक्त खर्च करना होगा।
सेस वसूली के लिए फास्टैग आधारित ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। फास्टैग खाते से स्वतः कटौती होगी। इसके लिए सिस्टम इंटीग्रेटर का चयन हो चुका है और एनपीसीआई व वाहन सॉफ्टवेयर के साथ इंटीग्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
नई व्यवस्था केवल बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर लागू होगी। उत्तराखंड में पंजीकृत वाहनों और ईवी व दोपहिया वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा।