DG स्वास्थ्य के निर्देश – रैफरल में लापरवाही पर होगी सख्ती

DG स्वास्थ्य के निर्देश – रैफरल में लापरवाही पर होगी सख्ती

देहरादून, 2 अगस्त  — उत्तराखंड की महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य,  ने शुक्रवार को सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों, मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों और मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों और निदेशक चिकित्सा शिक्षा के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान मरीजों के अनियमित रैफरल मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बिना पूर्ण चिकित्सकीय आकलन के कोई भी मरीज रेफर न किया जाए। साथ ही साथ चिकित्सालयो मे कार्यरत चिकित्सको एवं अन्य स्टाफ को निर्देषित किया कि वह मरीजो के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें।

महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि केवल आवश्यक स्थितियों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सत्यापन के बाद ही मरीजों को रेफर किया जाए। साथ ही प्रत्येक चिकित्सालय में एक वरिष्ठ चिकित्सक को रैफरल नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए गए, जो मरीजों के परिजनों से समन्वय बनाएगा और जिस संस्थान में मरीज रेफर किया जा रहा है, वहां भी समन्वय स्थापित करेगा।

जल्द ही रैफरल की प्रक्रिया को लेकर विस्तृत एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) सभी जिलों को भेजी जाएगी। महानिदेशक ने यह भी कहा कि भविष्य में यदि किसी भी अस्पताल में अनियमित रेफर पाया गया तो संबंधित चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एवं  जनपद के मुख्या चिकित्सा अधिकारी को उत्तरदायी मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – जवाहर नवोदय विद्यालय की क्लस्टर योग प्रतियोगिता में उत्तराखंड–यूपी के 112 छात्र हुए शामिल

बैठक में महानिदेशालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share