स्वास्थ्य विभाग में 04 अधिकारी निदेशक पद पर हुए प्रमोट
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में प्रमोशन की प्रक्रिया को लेकर बड़ी पहल हुई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत उत्तराखंड पी०एम०एच०एस० संवर्ग में कार्यरत 04 अपर निदेशकों को निदेशक पद पर प्रमोट किया गया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में डॉ. नर सिंह गुंजियाल, डॉ. केशर सिंह चौहान, डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी और डॉ. मनोज उप्रेती शामिल हैं। इन अधिकारियों को लेवल-15 (144200-218200 रुपये) का वेतनमान मिलेगा। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने प्रमोशन पाने वाले सभी निदेशकों को शुभकामनाएं दी और जनहित में निष्ठा से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नए निदेशकों की आगमन से विभागीय कार्यों में तेजी आएगी और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि सरकार चिकित्सकों की सभी न्यायोचित मांगों पर गंभीरता से काम कर रही है। हाल ही में प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग और दंत चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० (स्पेशलिस्ट डॉक्टर एडवांस करियर प्रोग्राम) का लाभ दिया गया है। साथ ही, अन्य लंबित मांगों पर भी प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील की कि वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा और मनोयोग से करें, क्योंकि उनकी सुरक्षा और मांगों का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। प्रमोशन की यह पहल स्वास्थ्य विभाग में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।