गौचर और जोशियाड़ा के लिए फिर शुरू हुई हेली सेवा, जल्द बढ़ेगा दायरा

उत्तराखंड , 30 अप्रैल – चारधाम यात्रा के बीच उत्तराखंड में मंगलवार से सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट से गौचर और जोशियाड़ा के लिए हेलिकॉप्टर सेवा दोबारा शुरू हो गई। इस सेवा का संचालन इस बार थुंबी एविएशन को सौंपा गया है। इससे न केवल यात्रा सुगम होगी, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में यात्री आवागमन भी अधिक सुरक्षित और तेज़ होगा।
15 मई से श्रीनगर और पौड़ी के लिए भी सेवा का विस्तार
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) के अनुसार, 15 मई से श्रीनगर और पौड़ी के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। दोनों रूटों पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हेलिकॉप्टर सेवा से पर्वतीय जिलों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी और चारधाम यात्रा के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
पहले पवन हंस, अब थुंबी एविएशन को संचालन का जिम्मा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवंबर 2024 में इन हवाई सेवाओं की शुरुआत की थी। शुरुआत में पवन हंस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उड़ानें संचालित की गई थीं। अब टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से थुंबी एविएशन को सेवा संचालन का दायित्व सौंपा गया है।
इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा 2025 शुरू : आज (अक्षय तृतीया) खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट
UCADA के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि हेलिकॉप्टर सेवा से गढ़वाल क्षेत्र में यात्रा कर रहे तीर्थयात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा। खासकर चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक और लंबी दूरी की परेशानी से राहत मिलेगी। सेवा सुचारु रूप से जारी रहे, इसके लिए निगरानी और व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है।