दिल्ली के लाल किले के पास कार विस्फोट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

दिल्ली के लाल किले के पास कार विस्फोट के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी निगरानी

देहरादून (10 नवंबर): दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए डीजीपी दीपम सेठ को राज्यभर में सतर्कता बढ़ाने, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए और कहा कि जन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राज्य के सभी जिलों में पुलिस को अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल्स और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी जांच और गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।

डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि सभी जिला पुलिस प्रमुखों को पेट्रोलिंग, निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों की त्वरित सूचना साझेदारी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।

राज्यभर में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोलिंग वाहन, बम निष्क्रिय दस्ते और डॉग स्क्वॉड्स को सक्रिय कर दिया गया है, जो संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। पुलिस मुख्यालय का कंट्रोल रूम लगातार स्थिति पर निगरानी रखे हुए है।

इसे भी पढ़ें  – चमोली में गड़कोट के पास वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत; दो घायल, एक को एयरलिफ्ट कर लाया गया एम्स ऋषिकेश

डीजीपी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड पुलिस पूरी सतर्कता के साथ जन सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगी है।

Saurabh Negi

Share