देहरादून में होमगार्ड वर्दी खरीद घोटाले की जांच, एक करोड़ की खरीद तीन करोड़ में करने का आरोप

देहरादून में होमगार्ड वर्दी खरीद घोटाले की जांच, एक करोड़ की खरीद तीन करोड़ में करने का आरोप

उत्तराखंड होमगार्ड वर्दी घोटाला सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने देहरादून में होमगार्ड विभाग की वर्दी खरीद से जुड़े आरोपों की पड़ताल तेज की है। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2024–25 में वर्दी और उपकरणों की खरीद में गंभीर अनियमितताएं हुईं। आरोप उप सेनानायक जनरल अमिताभ श्रीवास्तव पर लगे हैं। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करीब एक करोड़ रुपये की सामग्री लगभग तीन करोड़ रुपये में खरीदी। इस मामले की विभागीय जांच के बाद होमगार्ड के सेनानायक जनरल पी वी के प्रसाद ने राज्य सरकार को पत्र भेजा।

पत्र में अमिताभ श्रीवास्तव को सेवा से बर्खास्त करने और उनसे दो करोड़ रुपये की वसूली की संस्तुति की गई है। गृह सचिव शैलेश बंसल ने बताया कि यह पत्र करीब 15 दिन पहले प्राप्त हुआ था। इसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति गठित की गई है। जांच में बताया गया कि जब वित्तीय वर्ष 2025–26 में समान दरों पर दोबारा टेंडर जारी किए गए, तब कीमतों में भारी अंतर सामने आया। इसके बाद सेनानायक जनरल ने टेंडर निरस्त कर दिया। मामले को सरकार के संज्ञान में लाया गया।

विभागीय निष्कर्षों के अनुसार कई वस्तुएं बाजार मूल्य से लगभग तीन गुना दर पर खरीदी गईं। करीब 130 रुपये की डंडा 375 रुपये में खरीदी गई। 500 रुपये के जूते 1,500 रुपये में लिए गए। 1,200 रुपये की पैंट-शर्ट 3,000 रुपये में खरीदी गई। 500 रुपये की जैकेट 1,580 रुपये में ली गई। खुले बाजार से जुटाए गए कोटेशन में कीमतों का अंतर स्पष्ट हुआ है। अधिकारियों के अनुसार इससे अधिकारी और ठेकेदार के बीच सांठगांठ की आशंका भी जताई गई है। घोटाले के सामने आने के बाद विभाग में वर्दी खरीद पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।

इसे भी पढ़ें – एशियन वाटरबर्ड जनगणना में उत्तराखंड में 5,806 प्रवासी पक्षी दर्ज

उत्तराखंड होमगार्ड वर्दी घोटाला मामले में सरकारी स्तर पर जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस प्रकरण ने विभाग की वित्तीय निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।

Saurabh Negi

Share