अवैध मदरसों पर सख्त धामी सरकार, सीएम बोले- निर्माण की होगी जांच, कार्रवाई जारी रहेगी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार अवैध निर्माण और अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जहां कहीं भी अवैध निर्माण पाया जाएगा, वहां कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारी सरकार अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। शिकायत मिलने पर हर मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।” प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में 52 से अधिक मदरसों को सील किया गया है।
कहां हुई कार्रवाई?
- देहरादून के विकासनगर में 12 अवैध मदरसे सील
- खटीमा में 9 अवैध मदरसे बंद
- प्रदेश के अन्य जिलों में 31 अवैध मदरसों पर कार्रवाई
राज्य सरकार का कहना है कि मदरसों की मान्यता और उनके संचालन की पूरी जांच होगी। अगर कोई मदरसा बिना अनुमति के संचालित पाया जाता है तो उसे तुरंत सील कर दिया जाएगा। सरकार इस अभियान को आगे भी जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।