उत्तराखंड में पत्रकार कल्याण कोष का बजट होगा दोगुना, तहसील स्तर पर भी मान्यता

उत्तराखंड में पत्रकार कल्याण कोष का बजट होगा दोगुना, तहसील स्तर पर भी मान्यता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कल्याण कोष का बजट पांच करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा। साथ ही, राज्य सरकार अब पत्रकारों को तहसील स्तर पर भी मान्यता प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हित में लगातार प्रयासरत है और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इस कदम से प्रदेश के पत्रकारों को अधिक सुविधाएं और सुरक्षा मिल सकेगी।

admin

Share