काशीपुर में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार प्रशासन ने ढहाई

काशीपुर में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार प्रशासन ने ढहाई

काशीपुर 12 जून – सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को बुधवार सुबह जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई उस नोटिस के बाद की गई जो सिंचाई विभाग ने 26 मई को जारी किया था। मजार नींझड़ा मालवा फार्म के समीप स्थित थी और इसे अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनाया गया था।

एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि अवैध कब्जे हटाने की राज्य सरकार की नीति के तहत यह संरचना चिन्हित की गई थी। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद कार्रवाई की गई। मौके पर पुलिस बल, सिंचाई विभाग व प्रशासन की टीम मौजूद रही। पूरी भूमि को समतल कर दिया गया और वहां कोई अवशेष नहीं छोड़ा गया।

इसे भी पढ़ें – ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष’ से देहरादून के सरकारी स्कूलों में डिजिटल शिक्षा और स्मार्ट सुविधाओं की शुरुआत

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि काशीपुर परगना क्षेत्र में ऐसी और भी कई अवैध संरचनाएं चिन्हित की जा चुकी हैं, जिन्हें पहले ही नोटिस जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही कहा है कि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखा जाएगा।

Saurabh Negi

Share