उत्तराखंड के 13 जिलों में खेल विकास और शांति के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर युवा जोश के साथ आयोजन

देहरादून, 6 अप्रैल 2025: अंतरराष्ट्रीय खेल विकास और शांति दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के खेल विभाग द्वारा प्रदेश के 13 जिलों—देहरादून, हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा, टिहरी, उत्तरकाशी, चंपावत, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर—में विविध खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में हजारों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राज्यभर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दौड़, योगाभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल स्पर्धाओं में भागीदारी कर इस दिन को उत्साह से मनाया।
मुख्य कार्यक्रम देहरादून में हुआ, जिसमें कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने युवाओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की खेल योजनाओं पर प्रकाश डाला और “राज्य 2036 ओलंपिक” की तैयारी में 40 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से ‘खेल घर-घर अभियान’ के तहत खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।
खेल सचिव डॉ. अतिथि मिश्रा ने कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य और अनुशासन का आधार है, बल्कि सामाजिक विकास व शांति का भी माध्यम है। देहरादून विकासनगर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस आयोजन में स्कूल प्रशासन, खेल अधिकारी, शिक्षक, NSS व NYK स्वयंसेवकों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहयोग दिया।