मानसखण्ड खेल परिसर का कुलपति अमित सिन्हा ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी, 27 जुलाई— उत्तराखंड खेल विश्वविद्यालय के कुलपति एवं प्रमुख सचिव खेल श्री अमित सिन्हा ने शनिवार को हल्द्वानी स्थित मानसखंड खेल परिसर, गौलापार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को खेल विश्वविद्यालय से संबंधित सभी निर्माण और व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, उप क्रीड़ा अधिकारी श्री वरुण बेलवाल ने कुलपति का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। श्री सिन्हा ने विशेष रूप से नवनिर्मित हॉकी टर्फ मैदान के पवेलियन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया।
उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने कुलपति को परिसर में संचालित क्रिकेट, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, स्वीमिंग समेत विभिन्न खेलों की जानकारी दी और वर्तमान में चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। कुलपति ने कहा कि मानसखंड खेल परिसर को खेल विश्वविद्यालय की उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा ताकि खिलाड़ियों को अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए राष्ट्रीय स्तर का माहौल मिल सके।
इस अवसर पर सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, क्रिकेट प्रशिक्षक त्रिलोक सिंह जीना, एथलेटिक्स प्रशिक्षक महेश फर्त्याल, बास्केटबॉल प्रशिक्षक अंकुश रौतेला, और स्विमिंग प्रशिक्षक पूनम सिरोला सहित कई अधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद रहे।