ग्रामीण गढ़वाल एकीकृत स्वास्थ्य परियोजना के तहत उत्तराखंड में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा शुरू

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से “ग्रामीण गढ़वाल एकीकृत स्वास्थ्य सेवा परियोजना” के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहनों को रवाना किया। यह परियोजना ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, देहरादून द्वारा शुरू की गई है। इसका उद्देश्य दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को मजबूत करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भौगोलिक या आर्थिक कारणों से कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि इस पहल से दूर-दराज के गांवों तक समय पर और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुंच सकेंगी। परियोजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा और ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क जांच व उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।
परियोजना के पहले चरण में चमोली और टिहरी गढ़वाल जिलों को शामिल किया गया है। इन जिलों में दो पूरी तरह सुसज्जित मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात की गई हैं। इन यूनिटों के माध्यम से सामान्य चिकित्सा सेवाएं, 29 से अधिक प्रकार की निःशुल्क पैथोलॉजी जांच, मुफ्त दवा वितरण, नेत्र परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श और रेफरल सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें – लक्सर फायरिंग मामला: हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर गोली चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
प्रत्येक मोबाइल मेडिकल यूनिट में डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। ये यूनिट जिला प्रशासन के समन्वय से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांवों, कस्बों, स्कूलों और बाजार क्षेत्रों में सेवाएं देंगी। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल के चेयरमैन कमल घंसाला, डॉ. पुनीत त्यागी, डॉ. एस.एल. जेठानी, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ओ.पी. सोनी और डॉ. सुभाष गुप्ता मौजूद रहे।



