उत्तराखंड में अधिवक्ताओं की हड़ताल, चैंबर निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग तेज

उत्तराखंड में अधिवक्ताओं की हड़ताल, चैंबर निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग तेज

उत्तराखंड के अधिवक्ताओं ने राज्यव्यापी न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए एक दिन की हड़ताल की। उनकी मुख्य मांग पुराने जिला जज कोर्ट परिसर, सिविल लाइंस में एडवोकेट चैंबर के निर्माण के लिए तुरंत भूमि आवंटन की है। हड़ताल के कारण फाइलिंग, टाइपिंग, स्टांप विक्रेताओं और केस सहायता सहित कई न्यायिक सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे वादकारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

देहरादून बार एसोसिएशन लंबे समय से चैंबर निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग कर रहा है। एसोसिएशन का कहना है कि सरकार को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते आंदोलन तेज करना पड़ा। पिछले सप्ताह अधिवक्ताओं ने हरिद्वार रोड पर लगभग साढ़े तीन घंटे तक जाम लगाकर विरोध जताया था।

इसे भी पढ़ें – बनभूलपुरा रेल अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्टे बरकरार रखा, अगली सुनवाई 2 दिसंबर को

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल और महासचिव राजवीर सिंह बिष्ट ने किया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि सरकार ने शीघ्र समाधान नहीं निकाला, तो प्रतीकात्मक विरोध जारी रहेगा। उनका चेतावनी है कि लंबे समय तक स्थिति बनी रही तो हजारों लोगों की न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

Saurabh Negi

Share