प्रदेश में नई शराब दुकानों पर रोक, सीएम धामी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में नई शराब की दुकानें खोलने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री को नई दुकानों को लेकर शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।
सरकार पहले ही धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की दुकानों पर रोक लगाने की घोषणा कर चुकी है। अब प्रदेशभर में नई दुकानों के आवंटन पर भी विराम लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारियों के समक्ष दर्ज आपत्तियों के मद्देनज़र मुख्य सचिव ने इस पर पुनर्विचार करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।