भाजपा में बगावत, विधायक के बेटे समेत कई कार्यकर्ताओं पर गिरी गाज
उत्तराखंड निकाय चुनावों में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत पार्टी के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। उत्तरकाशी, टिहरी, कर्णप्रयाग, दुगड्डा सहित कई निकायों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ पर्चा भरने के बावजूद नामांकन वापस नहीं लिया।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत सांसदों, मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की मनाने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं। अब पार्टी ने शुक्रवार को जिलाध्यक्षों से बागियों की सूची मांगी है और अनुशासनहीनता के तहत उन्हें छह वर्षों के लिए निष्कासित करने की तैयारी की है।
कर्णप्रयाग पालिका में विधायक भूपाल राम टम्टा के बेटे जय प्रकाश ने पार्टी प्रत्याशी गणेश शाह के खिलाफ ताल ठोक दी है। वहीं, टिहरी में विक्रम सिंह कठैत और अनुसुइया नौटियाल, और दुगड्डा में भावना चौहान ने भी पार्टी नेतृत्व के प्रयासों को नकार दिया। उत्तरकाशी में किशोर भट्ट के खिलाफ भूपेंद्र चौहान मैदान में डटे हुए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पार्टी अनुशासनहीनता पर कड़ा कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, “जिन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।”