उत्तराखंड में एलटी भर्ती की अधिसूचना जारी, शिक्षकों के लिए बड़ा मौका

देहरादून – उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग की ओर से एलटी (LT) भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के लिए पद निकाले गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
अधिसूचना के अनुसार, एलटी भर्ती के तहत कई विषयों में नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के माध्यम से होगी।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 17 सितम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अक्टूबर 2025
लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि: 18 जनवरी 2026
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरना होगा।
आवेदन शुल्क और अंतिम तिथि की जानकारी अधिसूचना में दी गई है।