उत्तराखंड में लागू हो सकता है लक्ष्यद्वीप का शिक्षा मॉडल : डॉ. धन सिंह रावत

अगाती द्वीप/देहरादून – शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत लक्ष्यद्वीप के चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर हैं। पहले दिन उन्होंने अगाती द्वीप के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल और जूनियर बेसिक स्कूल का निरीक्षण कर वहां की शिक्षा प्रणाली, तकनीकी नवाचार और विद्यालयों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया।
डॉ. रावत ने कहा कि लक्ष्यद्वीप का शिक्षा मॉडल सामुदायिक भागीदारी और पर्यावरणीय संवेदनशीलता से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि तकनीकी नवाचार और स्थानीय संसाधनों का बेहतर समन्वय उत्तराखंड के लिए भी अनुकरणीय है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि लक्ष्यद्वीप के शिक्षा मॉडल के कुछ पहलुओं को उत्तराखंड में लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इस दौरे का उद्देश्य शिक्षा में नवाचार, शिक्षक प्रशिक्षण और मूल्यांकन प्रणाली को समझना है।
इस शैक्षिक भ्रमण में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, निदेशक एससीईआरटी अजय नौडियाल, अपर निदेशक पदमेन्द्र सकलानी समेत कई अधिकारी भी शामिल हैं।