उत्तराखंड: अंतिम दिन नामांकन में उमड़े उम्मीदवार, मेयर पद के लिए 11 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
मेयर पद के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी), यूकेडी डेमोक्रेटिक और निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। इसके अलावा विभिन्न वार्डों के लिए 431 प्रत्याशी मैदान में उतरे।
अंतिम दिन सुबह से ही नगर निगम में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान पप्पू ने सबसे पहले नामांकन दाखिल किया, जबकि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आरुषि सुंदरियाल ने आखिरी समय में मेयर पद के लिए नामांकन कर सबको चौंका दिया।
प्रमुख नामांकन और घटनाएं
- भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने छह नामांकन पत्र दाखिल किए।
- कांग्रेस से विरेंद्र सिंह पोखरियाल ने दो नामांकन पत्र जमा किए।
- आप के रविंद्र सिंह आनंद, निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रसाद भट्टराई और राजेंद्र प्रसाद गैरोला भी शामिल हैं।
- उत्तराखंड क्रांति दल डेमोक्रेटिक से राजकिशोर सिंह रावत और यूकेडी से कैप्टन बिरेंद्र सिंह रावत ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया।
- नेता रजनी रावत, जिन्होंने नामांकन पत्र खरीदा था, अंतिम दिन नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं।