आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में अमर उजाला द्वारा आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 75 टॉपर्स को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छात्रों को प्रोत्साहित करने और राज्य के उज्ज्वल भविष्य को संवारने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा को क्वालिटी एजुकेशन की ओर ले जाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सभी सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू की गई हैं और 1 से 12 तक के छात्रों को मुफ्त किताबें दी जा रही हैं। उत्तराखंड में 226 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल बनाया जा रहा है, 500 में वर्चुअल कक्षाएं और 840 नए स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए जा रहे हैं।
सीएम ने बताया कि कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत मासिक स्कॉलरशिप दी जा रही है। राज्य के 10वीं और 12वीं के होनहार छात्रों को भारत भ्रमण पर भी भेजा जा रहा है। साथ ही 8 ट्रेड्स में व्यावसायिक शिक्षा के जरिये 42 हजार से ज्यादा छात्र कौशल आधारित शिक्षा ले रहे हैं।
गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी जैसी स्थानीय भाषाओं में भी पुस्तकें तैयार कराई गई हैं। ‘हमारी विरासत’ नामक पुस्तक से छात्रों को भारतीय संस्कृति और लोक परंपरा से जोड़ने की पहल की गई है। ‘कौशलम कार्यक्रम’ के जरिये विद्यार्थियों में उद्यमिता और पारंपरिक ज्ञान को बढ़ावा दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी वरिष्ठ पदाधिकारी और विभिन्न शिक्षाविद उपस्थित रहे।