उत्तराखंड के सात राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नए प्राचार्यों की पदोन्नति, चयन समिति ने दी मंजूरी

उत्तराखंड के सात राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नए प्राचार्यों की पदोन्नति, चयन समिति ने दी मंजूरी


देहरादून, 13 अगस्त — उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राज्य के सातों राजकीय मेडिकल कॉलेजों में प्राचार्य के रिक्त पदों पर वरिष्ठ प्रोफेसरों और विभागाध्यक्षों को पदोन्नति प्रदान की है। इससे लंबे समय से खाली पड़े नेतृत्वकारी पदों पर योग्य अधिकारियों की नियुक्ति हो गई है, जिससे शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित विभागीय चयन समिति की बैठक 23 जुलाई 2025 को हुई थी। इसमें चयनित नामों को वेतनमान ₹1,44,200–₹2,18,200 (लेवल-14) में प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिए मंजूरी दी गई। पदोन्नत होने वाले शिक्षकों में — डॉ. अरुण जोशी, डॉ. अजय आर्या, डॉ. गीता जैन, डॉ. चन्द्र प्रकाश, डॉ. चन्द्र मोहन सिंह रावत, डॉ. गोविन्द सिंह तितियाल और डॉ. अरविन्द कुमार सिंह शामिल हैं।



ये प्राचार्य अगले दो वर्षों तक परिवीक्षा अवधि में रहेंगे। पदस्थापना आदेश अलग से जारी किए जाएंगे, जिसके बाद ये अधिकारी अपने-अपने कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। चयनित कॉलेजों में हल्द्वानी, देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा, हरिद्वार, रुद्रपुर और पिथौरागढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज शामिल हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि इन नियुक्तियों से न केवल कॉलेजों की प्रशासनिक और शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता भी बेहतर होगी। उन्होंने जोर दिया कि सरकार का लक्ष्य उच्च चिकित्सा शिक्षा में ऐसे नेतृत्वकर्ता लाना है, जो प्रदेश को बेहतर चिकित्सक और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हों।

Saurabh Negi

Share