मेडिकल कॉलेजों में PG सीटें बढ़ेंगी, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने की रणनीति
उत्तराखंड में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) सीटों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। इस वर्ष दून और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों में 11 पीजी सीटें बढ़ाई गई हैं।
वर्तमान में राज्य के सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के 1,200 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 500 से अधिक पद खाली हैं। इस कमी के कारण मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों की संख्या 100 तक बढ़ाने की रणनीति बनाई है।
इसे भी पढ़ें – सेब और नाशपाती के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी, कैबिनेट का फैसला
फिलहाल, देहरादून, श्रीनगर और हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेजों में कुल 181 पीजी सीटें उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि एमबीबीएस डॉक्टरों की संख्या पर्याप्त है, लेकिन स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत है। 2028 तक विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरी तरह खत्म करने के उद्देश्य से एमएस और एमडी कोर्स के लिए सीटें बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है।