भराड़ीसैंण में 19 से 22 अगस्त तक चलेगा उत्तराखंड विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र, आदेश जारी

देहरादून, 11 जुलाई — उत्तराखंड सरकार ने वर्ष 2025 के वर्षाकालीन सत्र को लेकर निर्णय लिया है। अधिसूचना के अनुसार यह सत्र 19 अगस्त से 22 अगस्त तक राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग ने विधानसभा सचिवालय को सत्र की तैयारी और अन्य आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं।