उत्तराखंड निकाय चुनाव: अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूची जारी, हल्द्वानी ओबीसी के लिए आरक्षित
उत्तराखंड में निकाय चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। शनिवार को शहरी विकास विभाग ने नगर निकायों के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी। हल्द्वानी नगर निगम का अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) के लिए आरक्षित किया गया है। ऋषिकेश नगर निगम अनुसूचित जाति (एससी) के लिए, जबकि हरिद्वार नगर निगम ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
जारी सूची के अनुसार, देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर, रुद्रपुर, और काशीपुर नगर निगम अनारक्षित रहेंगे। वहीं, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा नगर निगमों के अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। मसूरी नगर पालिका का अध्यक्ष पद पहली बार ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा, रुद्रप्रयाग नगर पालिका और नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष पद सामान्य श्रेणी में रखे गए हैं।
नगर निकायों में आरक्षण सूची:
- हल्द्वानी: ओबीसी
- ऋषिकेश: अनुसूचित जाति
- हरिद्वार: ओबीसी महिला
- देहरादून, कोटद्वार, श्रीनगर, रुद्रपुर, काशीपुर: अनारक्षित
- पिथौरागढ़, अल्मोड़ा: महिला
अपर निदेशक शहरी विकास डॉ. ललित नारायण मिश्र ने बताया कि सभी जिलाधिकारी रविवार को नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका व नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी करेंगे। निदेशालय जल्द ही मेयर और अध्यक्षों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी करेगा।
दिसंबर के अंत में आचार संहिता लागू होने की संभावना
चुनावी तैयारियों की गति को देखते हुए अनुमान है कि राज्य निर्वाचन आयोग दिसंबर के आखिरी सप्ताह में आचार संहिता लागू कर सकता है। चुनाव जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में कराए जाने की संभावना है।