उत्तराखंड निकाय चुनाव: 100 निकायों में मतदान संपन्न, हरीश रावत का वोट कटा

उत्तराखंड निकाय चुनाव: 100 निकायों में मतदान संपन्न, हरीश रावत का वोट कटा

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव में गुरुवार को जोरदार मतदान हुआ। खबर लिखे जाने तक कई जगहों पर मतदान जारी था। अनुमान के मुताबिक, इस बार भी मतदान प्रतिशत 65 से 70 के बीच रह सकता है। मतगणना 25 जनवरी को होगी।

चुनाव के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया, जब पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत का नाम मतदाता सूची में नहीं पाया गया। रावत ने बताया कि उन्होंने माजरा क्षेत्र में पिछली बार वोट दिया था और बीएलओ ने भी उनसे संपर्क किया था। लेकिन इस बार उनका नाम मतदाता सूची से गायब था। राज्य निर्वाचन आयोग से पूछे जाने पर सर्वर डाउन होने की बात कही गई। रावत ने इसे गंभीर चूक बताते हुए गहरा दुख व्यक्त किया।

इस मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत मतदान के दिन अपने मतदाता पहचान को ढूंढने निकले हैं। उन्होंने रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और अल्मोड़ा में अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं और खुद नहीं जानते कि वे कहां के मतदाता हैं। भट्ट ने कहा कि हार के डर से ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं।

admin

Share