उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, आरक्षण की अधिसूचना जारी
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार देर रात सभी जिलाधिकारियों ने नगर निगमों में पार्षद और नगर पालिका व नगर पंचायतों में वार्ड सदस्यों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी। इन अधिसूचनाओं पर आपत्तियां दर्ज कराने और उनके निराकरण के लिए सात दिन का समय निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही, निदेशालय स्तर पर मेयर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अंतिम अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।
इस बार पहली बार राज्य के सभी 102 निकायों में एक ही तिथि पर चुनाव आयोजित किए जाएंगे। 2018 में रुड़की नगर निगम सहित कई निकायों में चुनाव देरी से हुए थे, लेकिन अब उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है।