National Games: उत्तराखंड को वुशु और बैडमिंटन में पदक, योग में रजत

National Games: उत्तराखंड को वुशु और बैडमिंटन में पदक, योग में रजत

राष्ट्रीय खेलों में शनिवार को उत्तराखंड ने वुशु, बैडमिंटन और योग में पदकों की झड़ी लगा दी। बैडमिंटन में पुरुष और महिला टीमों ने फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं और दोनों को रजत से संतोष करना पड़ा।

वुशु में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जिसमें खिलाड़ियों ने एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल छह पदक हासिल किए। अब तक वुशु में राज्य को कुल 12 पदक मिल चुके हैं, जिनमें एक स्वर्ण और तीन रजत शामिल हैं। योग के आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में अजय वर्मा और हर्षित की जोड़ी ने रजत पदक जीता।

वेटलिफ्टिंग में उत्तराखंड पदक से चूक गया। 96 किग्रा भार वर्ग में विशाल रजवार चौथे स्थान पर रहे, जबकि अन्य भार वर्गों में खिलाड़ी सातवें स्थान पर रहे।

देहरादून में लॉन बॉल स्पर्धा के लीग मैचों में उत्तराखंड की अंडर-25 लड़कों की टीम ने दिल्ली को 21-12 से हराया, जबकि लड़कियों की टीम ने भी एक पॉइंट के अंतर से जीत दर्ज की। हालांकि, अन्य राज्यों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उत्तराखंड की पदक तालिका में रैंकिंग 13वें से 18वें स्थान पर खिसक गई है।

admin

Share