राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की देखरेख कर सकता है साई
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की देखरेख के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की भूमिका सुनिश्चित हो सकती है। इससे न केवल उत्तराखंड, बल्कि देशभर के खिलाड़ियों को लाभ होगा। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा है कि इन सुविधाओं के संरक्षण और बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य में खेल अकादमी बनाने पर विचार हो रहा है।
साई की महानिदेशक सुजाता चतुर्वेदी ने बृहस्पतिवार को देहरादून में खेल स्थलों का दौरा किया। उन्होंने महाराणा प्रताप स्टेडियम की शूटिंग रेंज में ओलंपिक-स्तरीय 160 इलेक्ट्रॉनिक टारगेट सहित अन्य आधुनिक सुविधाओं की सराहना की। सुजाता चतुर्वेदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता की तारीफ करते हुए इसे राष्ट्रीय खेलों के बाद भी उपयोगी बनाए रखने की बात कही। उन्होंने संकेत दिए कि साई भविष्य में इनकी देखरेख कर सकता है, जिससे केंद्र सरकार के बजट से इनका संरक्षण सुनिश्चित हो सके।
विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा ने बताया कि खेल अवस्थापनाओं की देखरेख को लेकर साई के साथ वार्ता के लिए बैठक प्रस्तावित है। राज्य सरकार ने खेल उपकरणों और सुविधाओं के संरक्षण को प्राथमिकता दी है, जिससे भविष्य में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण मिल सके।