उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने कयाकिंग में जीता गोल्ड, सेना को भी स्वर्ण पदक

उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने कयाकिंग में जीता गोल्ड, सेना को भी स्वर्ण पदक

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टिहरी बांध की झील में आयोजित कयाकिंग 1000 मीटर हीट कैटेगरी में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। वहीं, 1000 मीटर कैनोइंग हीट में सेना ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार को राज्य को दो स्वर्ण सहित कुल 10 पदक मिले, जिससे पदकों की संख्या 77 तक पहुंच गई। इसमें 17 स्वर्ण, 27 रजत और 33 कांस्य पदक शामिल हैं।

3000 मीटर दौड़ में अंकिता ध्यानी और जूडो में सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक जीते। चार गुणा 400 मीटर रिले रेस में प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण की टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो के पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया।

admin

Share