उत्तराखंड: निकाय चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन देने पर सख्त कार्रवाई, आयोग ने बनाई विशेष टीमें
नगर निकाय चुनावों में मतदाताओं को शराब, पैसे या अन्य किसी प्रलोभन से लुभाने वालों के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग ने सभी जिलों और निकाय क्षेत्रों में विशेष टीमें गठित की हैं, जो ऐसी गतिविधियों पर नजर रखकर तुरंत कार्रवाई करेंगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी के लिए आयोग के प्रेक्षकों के साथ-साथ जिलाधिकारी स्तर पर स्थानीय अधिकारियों को व्यय निगरानी के नोडल अफसर नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य स्तर पर पुलिस और आबकारी विभाग के एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्याशियों की व्यय निगरानी के लिए जिलों में तीन अधिकारियों की टीम काम करेगी। इन टीमों को जब्ती और कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार भी दिया गया है।
शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर
आयोग ने शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18001804280 जारी किया है। इसके अलावा, जिलाधिकारियों के स्तर पर भी विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। ये टीमें निर्वाचन आयोग के नियमों और भारतीय दंड संहिता के तहत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी।