उत्तराखंड निवेश उत्सव 2025 : अमित शाह बोले – उत्तराखंड निवेश उत्सव में दिखा विकास का नया रोडमैप

रुद्रपुर, 19 जुलाई – रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को आयोजित उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धामी सरकार की पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता की खुले मंच से सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब न केवल आध्यात्मिक रूप से, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक दृष्टि से भी विकसित भारत के लक्ष्य में अहम भूमिका निभा रहा है। यह आयोजन उत्तराखंड में दिसंबर 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश की सफल ग्राउंडिंग के उत्सव के रूप में किया गया। इस मौके पर 1342.84 करोड़ रुपये की 20 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया।
अमित शाह ने कहा – ‘टीम धामी’ ने किया असंभव को संभव
गृहमंत्री अमित शाह ने निवेश ग्राउंडिंग के आंकड़ों को साझा करते हुए कहा कि समिट में हुए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से 1 लाख करोड़ से अधिक को जमीन पर उतारना बड़ी उपलब्धि है। इससे 81 हजार प्रत्यक्ष और करीब ढाई लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। उन्होंने धामी सरकार को ‘दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों तक उद्योग पहुंचाने में सफल’ बताया।
उत्तराखंड को बताया विकसित भारत की रीढ़
अमित शाह ने कहा कि 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य की प्राप्ति ‘विकसित उत्तराखंड’ के बिना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को अब तक 1.86 लाख करोड़ रुपये की सहायता दी है, जो पिछली सरकारों से चार गुना अधिक है। उन्होंने ऑल वेदर रोड, रोपवे प्रोजेक्ट, MSME, योग, आयुर्वेद और जैविक खेती जैसे क्षेत्रों में राज्य की उपलब्धियों की भी तारीफ की।
धामी बोले – निवेश की रफ्तार बनी रहेगी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत किए गए 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 30 से अधिक नीतियों को लागू किया गया है, जिनमें MSME, लॉजिस्टिक्स, स्टार्टअप और फिल्म नीति प्रमुख हैं। काशीपुर, सितारगंज और पंतनगर में बन रहे विशेष औद्योगिक क्लस्टर औद्योगिक विकास की गति को और तेज करेंगे।
16 योजनाओं का शिलान्यास, 4 का लोकार्पण
शिलान्यास की गई योजनाओं में हल्द्वानी में बस टर्मिनल और वर्षाजल प्रबंधन, टनकपुर पेयजल आपूर्ति, हर्रावाला में होम्योपैथिक कॉलेज, चंपावत में पार्किंग कॉम्प्लेक्स और PAC आवासीय परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं, पिथौरागढ़ जिला कारागार, चंपावत व टनकपुर के पॉलीटेक्निक भवन और पुलिस आवासीय भवनों का लोकार्पण किया गया।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में नकली और नशीली दवाओं पर बड़ा अभियान, भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी
विभागवार निवेश और ग्राउंडिंग विवरण (ग्लोबल समिट 2023 से)
- ऊर्जा: ₹1,03,459 करोड़ (ग्राउंडिंग: ₹40,341 करोड़)
- उद्योग: ₹78,448 करोड़ (ग्राउंडिंग: ₹34,086 करोड़)
- आवास: ₹41,947 करोड़ (ग्राउंडिंग: ₹10,055 करोड़)
- पर्यटन: ₹47,646 करोड़ (ग्राउंडिंग: ₹8,635 करोड़)
- उच्च शिक्षा: ₹6,675 करोड़ (ग्राउंडिंग: ₹5,116 करोड़)
- अन्य क्षेत्र: ₹79,518 करोड़ (ग्राउंडिंग: ₹3,292 करोड़)