राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में UOU का दीक्षा आरम्भ कार्यक्रम, छात्रों को पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली की जानकारी

राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में UOU का दीक्षा आरम्भ कार्यक्रम, छात्रों को पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रणाली की जानकारी

टिहरी – राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी), टिहरी गढ़वाल में आज उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी अध्ययन केंद्र 14046 में ग्रीष्म कालीन सत्र 2025 के छात्रों के लिए दीक्षा आरम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. महंथ मौर्य ने की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा प्रणाली, ABC ID, DEB ID और विश्वविद्यालय से जुड़ी आवश्यक शैक्षणिक प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। नोडल अधिकारी मनीष पंवार ने प्रवेश और परीक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए।

सह संयोजक डॉ. आशुतोष जंगवाण ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट के उपयोग, विषय चयन और स्टडी सेंटर की भूमिका पर जानकारी दी। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. गुरूप्रसाद थपलियाल ने छात्रों को भविष्य के करियर विकल्पों से अवगत कराया, जबकि हिंदी विभागाध्यक्ष अरविन्द राणा ने अध्ययन पद्धति और शैक्षणिक अनुशासन पर मार्गदर्शन दिया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. मौर्य ने छात्रों से अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ अध्ययन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा का उद्देश्य तभी पूरा होता है जब छात्र ज्ञान को व्यवहार में उतारते हुए जिम्मेदार नागरिक बनें।

 

Saurabh Negi

Share