मसूरी में हुआ “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आपके द्वार” कार्यक्रम, देहरादून में वानिकी कार्यशाला भी आयोजित

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आज 2 सितम्बर 2025 को मसूरी स्थित म्यूनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करना और छात्रों को नए शैक्षिक अवसरों से जोड़ना रहा। कार्यक्रम का संचालन कोर्स समन्वयक प्रो. शालिनी गुप्ता ने किया।
इस मौके पर संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुधीर नौटियाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अंतर्गत शुरू किए गए नए कोर्स और क्रेडिट आधारित प्रणाली के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि छात्र अपनी सुविधा के अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री स्तर पर अध्ययन कर सकते हैं। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार चौहान ने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राएँ आगे चलकर IAS, IPS जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों की उपयोगिता और भविष्य की संभावनाओं पर विचार साझा किए।
इसे भी पढ़ें – सीमांत क्षेत्र की हकीकत: सड़क न होने से बुजुर्ग का शव 12 किमी तक कंधे पर ढोया
इसी दिन देहरादून स्थित आदर्श अध्ययन केंद्र में वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से बी.एससी. वानिकी की कार्यशाला और प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित की गई। इस आयोजन का संचालन डॉ. खष्टी डसीला और डॉ. नेहा तिवारी ने किया। शिक्षार्थियों को विषयगत जानकारी देने के साथ उन्हें वन अनुसंधान संस्थान में शैक्षिक भ्रमण भी कराया गया। भ्रमण के दौरान छात्रों ने बॉटनिकल गार्डन और हरबेरियम का अवलोकन कर पौधों की प्रजातियों की पहचान, संरक्षण विधियों और सतत वानिकी तकनीकों की जानकारी हासिल की।